उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हो रहीं बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में नदी नाले भी उफान पर है।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने अभी आगे कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के राज्य में अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर रोक लगाई गई है। मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर भी तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है।