2,496 total views, 4 views today
उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। देश की रक्षा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। जवान शहीद की यह शहादत पूरा देश हमेशा याद रखेगा।
गलवान घाटी में हुआ शहीद-
भारतीय सेना में सेवा दे रहे चमोली जिले के पिंडरघाटी नारायणबगड़ कंडवाल गांव का लाल सचिन कंडवाल गलवान घाटी में शहीद हो गया। इस घटना की खबर परिजनों को आज सुबह लगी। जिसके बाद से गाँव में शोक की लहर है।
देहरादून में रहता है परिवार-
जवान शहीद सचिन कंडवाल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अभी उनका परिवार देहरादून जनपद के राजीव नगर में रहता है। जिसके बाद से लोगों में शोक की लहर है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (11 अगस्त, गुरुवार , श्रावण शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी / पूर्णिमा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 180 नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत
बग्वाल मेला: कल रक्षाबंधन के दिन देवीधुरा में खेला जाएगा पत्थरों से युद्ध, जानें