उत्तराखंड: गलवान घाटी में उत्तराखंड का लाल शहीद, परिवार और गांव में शोक की लहर

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। देश की रक्षा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। जवान शहीद की यह शहादत पूरा देश हमेशा याद रखेगा।

गलवान घाटी में हुआ शहीद-

भारतीय सेना में सेवा दे रहे चमोली जिले के पिंडरघाटी नारायणबगड़ कंडवाल गांव का लाल सचिन कंडवाल गलवान घाटी में शहीद हो गया। इस घटना की खबर परिजनों को आज सुबह लगी। जिसके बाद से गाँव में शोक की लहर है।

देहरादून में रहता है परिवार-

जवान शहीद सचिन कंडवाल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अभी उनका परिवार देहरादून जनपद के राजीव नगर में रहता है। जिसके बाद से लोगों में शोक की लहर है।