June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

प्रधानमंत्री सहित अन्य बड़े नेता का होगा उत्तराखंड दौरा, चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी

 2,744 total views,  2 views today

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उत्तराखंड का दौरा करेंगे।

57 से अधिक सीट प्राप्त करने का लक्ष्य

2022 में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा चुनाव जीतने की तैयारी में जुट गई है । ऐसे में बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा बहुत सोच समझ कर कार्य कर रही है । फिलहाल भाजपा का इस बार 57 से अधिक सीट प्राप्त करने का लक्ष्य है । 2017 के चुनाव में 70 से 57 सीट पाकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था ।

दिसंबर तक का कार्यक्रम

प्रदेश सरकार में 2 बार नेतृत्व परिवर्तन किया गया है । जिसके चलते नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भाजपा को परिवर्तन के सवाल पर जवाब भी तैयार करना होगा । फिलहाल पार्टी ने दिसंबर तक का कार्यक्रम तय किया है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के उत्तराखंड में कार्यक्रम निर्धारित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।