देहरादून: जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से कार्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीकरण करना जरूरी है।
पंजीकरण कराना है अनिवार्य-
जिसके लिए युवा आज से पंजीकरण कर लें। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जो 3 सितंबर से शुरू हो गये हैं। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी 9 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। जिसमें एक फाॅर्म भरा जाएगा। यह फार्म विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।