April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: दहेज न मिलने पर तोड़ा रिश्ता, दूल्हे समेत 11 पर दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां दहेज के खातिर दूल्हे पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया।

जाने पूरा मामला-

यह मामला किच्छा से सामने आया है। जानकारी के अनुसार रिफाकत पुत्र शराफत निवासी सिरौली कलां किच्छा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने अपनी पुत्री रिफा नाज की शादी के लिए रिश्ता हारून पुत्र इशाक निवासी ग्राम छिनकी किच्छा के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व तय किया था। उसने हारून एवं उसके परिवारजन को अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान उपहार दिया था। शादी की तारीख निश्चित होने तक हारून एवं उसके सगे सम्बन्धी लगातार शादी की तारीख निश्चित होने तक रिफाकत घर मेहमानी करने आते रहे। दिनांक 20 नंबवर 2021 को हारून अपने पिता इशाक व मां फैमीदा,भाई आरिफ, नदीम, शादाब, बहिन फैजीना, खुशबू, चाचा शाहिद ,फईम, आमिर, भाभी सितारा एवं उनके साथ 50 लोग रिफाकत के घर शादी की तारीख निश्चित करने आए। रिफाकत ने आरोप लगाया कि शादी की तारीख निश्चित होने तक उसके सात लाख पचास हजार रुपये खर्च हो गये। शादी के कार्ड छपवाकर रिश्तेदारियों में बांट दिये गये। दिनांक 26 दिसंबर 2021 को अचानक हारून एवं उसके रिश्तेदार उसके घर आये। उन्होंने शादी मे दहेज के रूप मे कार डिजायर तथा नकदी 5 लाख रुपये की मांग की। रिफाकत ने असमर्थता जताई तब हारून व उसके परिजनों ने शादी से स्पष्ट इंकार कर दिया।

मुकदमा कायम-

इस मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दूल्हे समेत 12 के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।