अभी सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले सूचना वायरल की गई थी जिसमें लोगों का कहना था कि बिंदुखत्ता भी पूरा अतिक्रमण की जद में है और वह भी हटाया जाएगा और इस तरीके से लोग गुमराह हो रहे थे परंतु अब इसी मामले में सीएम धामी ने एक बाइट दी है । जिसमें उन्होंने बताया है कि अतिक्रमण को लेकर हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है।
जिन लोगों ने वन भूमि या धार्मिक आड़ में प्रतीक खड़े किए हैं वह सब अतिक्रमण की जद में
सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर हमने दिशानिर्देश जारी किए हैं और किसी को परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है। पिछले कुछ सालों में जिन लोगों ने वन भूमि या धार्मिक आड़ में प्रतीक खड़े किए हैं वह सब अतिक्रमण की जद में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो वर्षों वर्षों से वन पंचायत पर अध्यासित हैं जो गोट हैं खत्ते हैं ऐसे लोगों को परेशान करना कतई भी हमारा उद्देश्य नहीं है।और अगर इस प्रकार की गतिविधियां कोई करेंगे तो हम उन्हें भी मॉनिटरिंग करेंगे।