May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यात्रियों के वाहन‌ से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को लगी टक्कर, मौत

 1,965 total views,  2 views today

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अगस्त्यमुनि में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सड़क हादसा-

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 7 बजे अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के सिल्ली बाजार में राइंका अगस्त्यमुनि से प्राचानाचार्य पद से सेवानिवृत्त जेपी चमोला अपने मित्र अरविन्द बेंजवाल के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे, इतने में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मारी और फरार हो गया। जिससें दोनों सड़क से नीचे गिर गये। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जेपी चमोला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 सेवा के पहुंचने में देरी के चलते स्थानीय निवासी कैलाश बेंजवाल और रमेश बेंजवाल उन्हें निजी वाहन से रुद्रप्रयाग ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अरविन्द बेंजवाल को भी हायर सेन्टर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट‌ गई है।