उत्तराखंड:भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क पर बोल्डर और मलबा आने से मार्ग बंद, बड़ी जनहानि होने से बची

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख सड़क वाला मार्ग बंद हो गया है, यह मार्ग पहाड़ी दरकने के कारण बंद हो गया है।

सड़क पर गिरा पहाड़ी का एक विशालकाय भाग-

यहां मंगलवार शाम को पहाड़ी का एक विशालकाय भाग सड़क पर आ गया। मंगलवार की रात पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गया, जिससे मार्ग बंद हो गया है।

आज शाम तक खुल सकता है मार्ग-

आज देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है। यह घटना मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।

वाहनों की आवाजाही रोकी-

जिसके बाद अधिकारियों ने समझदारी कर उस समय यातायात रोक दिया। जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।वही पहाड़ी दरकने से लिपुलेख से धारचूला आ रहे सेना और लोगों के वाहन शांतिवन में फंस गए और पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग भी चुपकोट बैंड के समीप बंद हो गया है।