उत्तराखंड: 21 सितम्बर से खुल जाएंगे 1 से 5 वीं तक के स्कूल

उत्तराखंड: 21 सितम्बर से कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूल खोल दिए जाएंगे । सरकार द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 साल से स्कूल बंद पड़े हैं । पिछले माह कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के स्कूल भी खोल दिए गए हैं । कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते बच्चे पिछले साल से पढाई से वंचित हो गए थे । जिसके चलते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विचार विमर्श कर यह फैसला किया गया ।21 सितंबर से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोल दिए जाएंगे।

कोविड नियमों का पूरा पालन किया जाएगा

हालांकि बच्चे माता- पिता की इच्छानुसार स्कूल आ सकेंगे । स्कूल प्रबंधन द्वारा उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा । कोविड नियमों का पूरा पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन किया जाएगा । ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं संचालित की जाएगी ।