उत्तराखंड: घर के पानी की अंडरग्राउंड टंकी से मिला नौकर का शव, हड़कंप


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ देहरादून के मोहनी रोड स्थित एक घर में पानी की अंडरग्राउंड टंकी से घरेलू नौकर का शव मिला है।

नौकर की शव बरामद-

जानकारी के अनुसार मृतक नौकर के मकान मालिक दिनेश आनंद ने पुलिस को बताया कि गोपी 15 साल से उनके घर में काम कर रहा था। वह मूल रूप से गुरुजंग जोड़ा, चाय बगान सिलिगुड़ी, प. बंगाल का रहने वाला था। उसे शराब की लत थी । उन्होंने यह भी बताया कि उसके पास फौन नहीं था, इस वजह से वह उससे संपर्क नहीं कर पाए थे। जब घर की टंकी से बदबू आई तो मकान मालिक ने देखा तो उसमें नौकर का शव था। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।