उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अगस्त का महीना है। आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। जिस पर उत्तराखंड में सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को खास तोहफा दिया है।
बहनों को मिलेगी यह सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सौगात दी गई है। रोडवेज प्रबंधन ने प्रदेश की सभी डिपो को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें 18 तारीख रात 12:00 बजे से 19 तारीख रात 12:00 बजे तक परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निशुल्क बसों में सफर की सुविधा मिलेगी। इस दिन निशुल्क यात्रा का खर्चा सरकार खुद वहन करेगी।