उत्तराखंड: तेज रफ़्तार कार ने बालिका को कुचला, मौत 

यहां तेज रफ़्तार में आ रही कार ने एक बालिका को कुचल दिया और बालिक की मौत हो गयी । जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

तेज गति से आ रही कार ने बच्ची को कुचल दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के जलालाबाद निवासी वहाजुद्दीन की 13 वर्षीय बालिका जोया अपनी मां  के साथ जलालाबाद से नजीबाबाद दवाई लेने गयी हुई थी । तभी अमान नगर के निकट पर
तेज गति से आ रही कार ने बच्ची को कुचल दिया । जिसके बाद बालिका को  अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

कार चालक हिरासत में

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया । उधर बालिका की मृत्यु से परिवार जनों का रो – रो कर बुरा हाल है ।