1,865 total views, 2 views today
आज से उत्तराखंड के देहरादून में को वैक़्सीन और कोविशील्ड के बाद अब स्पूतनिक-वी का टीका भी लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ग्राफिक एरा अस्पताल में करेंगे शुभारंभ-
आज उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्पूतनिक-वी का टीका लगना शुरू हो जाएगा। जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राफिक एरा अस्पताल में शुभारंभ करेंगे। इस टीके के उत्तराखण्ड में आने से लोगों में भी इस वैक़्सीन को लगाने के लिए काफी उत्साह है।
जाने कितने प्रतिशत तक है कारगर-
स्पूतनिक-वी टीका कोरोना के खिलाफ 95 और डेल्टा वैरियंट से बचाव में करीब 83 प्रतिशत तक कामयाब माने जाने वाला टीका है।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी