September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: कबड्डी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा रहा विजेता

आज दिनांक 02.01.2022 को राजकीय आदर्श महाविद्यालय, देवीधुरा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा द्वारा अन्तर्महाविद्यालयी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इन महाविद्यालय ने किया प्रतिभाग

इस प्रतियोगिता में एस०एस०जे०यू० अल्मोडा, राजकीय महाविद्यालय लगगडा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट, राजकीय महाविद्यालय कपकोट, राजकीय महाविद्यालय बनबसा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत, राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा एवं राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ ने प्रतिभाग किया ।

महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ० पी०के०रिछारिया द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया

जिसमें एस०एस० जे०यू० अल्मोडा विजेता रहा एवं राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ उप विजेता रही ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० गीता श्रीवास्तव रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ० लियाकत अली रहे ।  महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ० पी०के०रिछारिया द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह मेहरा एवं अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री धन सिंह चम्याल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० एस०के० सिंह द्वारा किया गया

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० किरन बाली, डॉ० हेम चन्द्र, डॉ० कविता अप्रेती, डॉ० दीपक जोशी एवं महाविद्यालय के कार्मिकों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० एस०के० सिंह द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!