October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने की ग्रामप्रहरियों के साथ गोष्ठी, दिए दिशा निर्देश

आज दिनाक- 02/01/2022 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने गांव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बगैर पुलिस सत्यापन के गांव में घूम रहे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने के निर्देश दिए।

आपराधिक गतिविधियों और अवैध कारोबार में लिप्त न रहने के दिए निर्देश-

बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया। गांव में घटित होने वाली समस्त सूचना थाने में देने को कहा गया। गांव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों और झगड़ों की सूचना पुलिस को देने और गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों और बाहरी मजदूरों की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रहरियों को अपना आचरण सही रखने और किसी भी आपराधिक गतिविधियों और अवैध कारोबार में लिप्त न रहने के निर्देश दिए।

जागरूक करने हेतु किया निर्देशित-

सभी ग्राम चौकीदारों को हिदायत दी कि अगर कोई ग्राम चौकीदार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ओमिक्रोन वैरियंट दृष्टिगत दिए गए दिशा-निर्देशों से सभी को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

चुनाव में ड्यूटी किए जाने हेतु किया प्रेरित-

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एक सप्ताह के भीतर समस्त शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा किए जाने हैं, अपने गांव की लाइसेंस धारकों के लाइसेंसी शस्त्र तत्काल थाने में जमा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम चौकीदारों को चुनाव में शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु तैयारी की हालत में रहने, उत्साह एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ चुनाव में ड्यूटी किए जाने हेतु प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!