नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है । उनका पार्थिव शरीर कल शाम उनके निवास स्थान हल्द्वानी पहुँच गया था । नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर आज राजकीय शोक घोषित किया गया है उनका अन्त्येष्टि संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा ।
यह आदेश हुआ जारी
इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आज दिनांक 14.06.2021 को पूरे प्रदेश में, प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे तथा जिस जिले में अन्त्येष्टि होगी, उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे। साथ ही यह कहा गया है कि राज्य की राजधानी में तथा जिस जिले में अन्त्येष्टि संस्कार होगा उस दिन उनके सम्मान में जिले में झण्डे झुकाये जायेंगे। यह आदेश सचिव संयुक्त उत्तराखंड की ओर से जारी किया गया है ।