उत्तराखंड: राज्य के पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का बदला नाम, रखा यह खास नाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रामनगर में स्थित पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर सीतावनी कंजर्वेशन रिज़र्व रख दिया गया है।

उत्तराखंड सरकार देश की पहली ऐसी सरकार बनी, जिसने एक संरक्षित क्षेत्र का नाम मां सीता के नाम पर रखा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में बीते शनिवार देर रात आदेश जारी हो गया है। इस संबंध में नैनीताल जनपद के राम नगर और आसपास के कई छोटे बच्चो ने पत्र लिखा था और यह मांग की थी। इसी क्रम में पवल गढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर अब सीतावनी किया गया है। सीएम ने बताया कि इस बारे में कई बच्चों ने तथा स्थानीय लोगों द्वारा पत्र लिख कर अनुरोध भी किया था और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।