एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में थाना प्रभारियों को आपदा सीजन के दृष्टिगत किया सतर्क, साइबर अपराध मामले में त्वरित कार्यवाही एवं जागरूकता के दिये निर्देश, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

आज दिनांकः 08.07.2021 को श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी।
अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों से कर्म0गणों की विभागीय/व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं का शीध्र निस्तारण किये जाने हेतु कहा गया।

विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी

विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती/ प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला सम्बन्धित अपराधों, साईबर अपराधों के लिए जागरूक किये जाने के निर्देश

आगामी आपदा बारिश के सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को चैक कर तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को जागरूक एवं सर्तक रहने के दिये निर्देश।
महिला सम्बन्धित अपराधों साईबर अपराधों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने एवं सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गठित टीम में क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना सम्भावित स्थानों का चिन्हीकरण जिन स्थानों में दुर्घटना हुई हैं उनका निरीक्षण करते हुए किस कारण से दुर्घटना हुई है एवं दुर्घटना को रोकने हेतु क्या उपाय किये जा सकते हैं प्लान तैयार किये जाने सभी थाना प्रभारियों  को दोपहिया वाहन में तीन सवारी शराब पीकर वाहन चलाने ओवर स्पीड कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

युवाओं को जागरूक किये जाने के निर्दे

जनपद में युवाओं को नशे के मकड़जाल में फॅसने से बचाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार सघन चैकिंग संदिग्धों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ युवाओं को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।
सभी प्रभारियों यातायात प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था दुरूस्त किये जाने के निर्देश कोविड नियमों का शतप्रतिशत पालन कराये जाने के साथ साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस को लगातार जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।

मैन आफ द मंथ कानि0 92 नापु0 भूपेन्द्र कुमार

  इसके अतिरिक्त जनपद में माह जून में ढाई लाख रूपये से अधिक मूल्य का गाॅजा बरामद किये जाने में कानि0 92 नापु0 भूपेन्द्र कुमार, एस0ओ0जी0 की अहम भूमिका रही, इस उत्कृष्ट कार्य करने पर भूपेन्द्र कुमार को मैन आफ द मंथ चुनकर सम्मानित किया गया।

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया

इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा के डाॅ0 राजेश कुमार, कृषि विशेषज्ञ, श्रीमती भावना तिवारी, कु0 नीता नेगी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा साइबर अपराधों नशे के विरूद्व जागरूकता पुलिस द्वारा चलाई जा रही जागरूकता कार्यक्रम को आम-जन तक पहुॅचाने का कार्य किया गया तथा अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम जागरूकता का प्रसार किये जाने में सहयोग प्रदान किया गया जिन्हें एस0एस0पी0 महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद, उ0नि0 अमरपाल धारानौला चौकी प्रभारी, उ0नि0 दीपा बिष्ट एलआईयू, पीआरओ हेमा ऐठानी, का0 सूरज प्रकाश, का0 राजेश भट्ट, का0 दिगम्बर दत्त कापड़ी, का0 हेमन्त कुमार, का0 महेन्द्र गनघरिया, का0 महेन्द्र देवड़ी, का0 त्रिलोक सिंह को अपने दैनिक कर्तव्यों के साथ ही कोविड-19 में बड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा एवं परिश्रम के साथ कोरोना काल में जनता, पीड़ित, संक्रमित व्यक्तियों की रात दिन फ्रन्ट लाइन में रहकर सहायता करने का सराहनीय कार्य किये जाने पर एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

यह लोग रहे मौजूद

अपराध गोष्ठी के दौरान श्री मातवर सिंह रावत क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, श्री तपेश कुमार चंद क्षेत्राधिकारी रानीखेत, तथा समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।