उत्तराखंड सरकार ने छात्रों के स्कूल 2 अगस्त से खोले जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद 2 अगस्त से छात्रों के स्कूल खोले जाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। जिसमें कुछ बदलाव किया गया है।
सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे स्कूल-
उत्तराखंड में सरकारी और निजी स्कूलों की पढ़ाई 2 अगस्त से आफलाइन शुरू होगी। जिसमें अब 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। वही 16 अगस्त से छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलेंगे।
शनिवार और रविवार स्कूलों में होगा सैनिटाइजेशन-
शनिवार व रविवार को जिला प्रशासन, नगर निकाय व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूलों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। वही स्कूल में सभी को कोविड नियमों का बखूबी पालन करना बेहद अनिवार्य है।
अभिभावकों की अनुमति होगी अनिवार्य-
जिसमें अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे। सरकार ने तय किया है कि अभिभावक की सहमति के बिना छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। वही स्कूलों में छात्रों की ज्यादा संख्या होने पर दो पालियों में कक्षाएं संचालित होंगी।
आनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी-
इसी के साथ आनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। जो छात्र स्कूल नहीं आएंगे वह आनलाइन माध्यम से कक्षाओं से जुड़ेंगे। वही स्कूल द्वारा बच्चों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं ली जाएगी।