उत्तराखंड: पीएम किसान सम्मान निधि फर्जी तरीके से पाने वालों का बंद होगा अकाउंट, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पीएम किसान सम्मान निधि पाने वालों के लिए यह जरूरी खबर है।

यह होगा अनिवार्य-

अब केंद्र के किसान सम्मान निधि पोर्टल व राज्यों की भूलेख वाली वेबसाइट एक-दूसरे से लिंक की जाएगी। जिसके बाद अयोग्य लोगों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि पाना संभव नहीं रहेगा। इसके लिए भविष्य में सम्मान निधि पाने के लिए आवेदन करते समय परिवार के सदस्यों का भी आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वर्तमान में सम्मान निधि लेने वाले किसानों को भी पारिवारिक सदस्यों का आधार नंबर पोर्टल में दर्ज कराना अनिवार्य होगा। लोगों की इस योजना में बढ़ती संख्या के बाद ऐसा किया जा रहा है।