उत्तराखंड: नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपित पुलिस की‌ गिरफ्त में

उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की को देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला

12 नवंबर को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार शाम बैरागीवाला तिराहा देहरादून से आरोपी अरविंद सिंह राणा (40) निवासी ग्राम भाटिया थाना बड़कोट को धर दबोचा। मौके से पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।