1,737 total views, 5 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे द नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक को गोली मार दी।
बदमाशों ने मारी गोली-
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी विवेक यादव बाजपुर कै ग्राम बरहैनी स्थित नैनीताल बैंक की शाखा में प्रबंधक हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब छह बजे वह बैंक की शाखा बंद कराकर अपनी कार (संख्या यूके 38 के/1851) से लौट रहे थे। तभी तीन किमी की दूरी पर ग्राम नमूना के पास बदमाशों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया। कार न रोकने पर बदमाशों ने विवेक यादव को गोली मार दी। कूल्हे से ऊपर पीठ में गोली लगने से उनकी कार असंतुलित हो गई। वहीं कार के टकराने से बाइक सवार दो युवक भी चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्होंने कार को सड़क किनारे रोक लिया और वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
हल्द्वानी किया रेफर-
जिसके बाद लोगों ने 108 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से डाक्टरों ने युवक को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित