1,020 total views, 2 views today
यहां नशेड़ी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। जिससे पत्नी की हालत खराब हो गई। ससुरालियों ने उसे अस्पताल न भेज कर उसका घर मे ही इलाज करने की कोशिश की। मायके पक्ष के लोगो को जानकारी होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पांच माह की बेटी भी है
चार साल पहले रखी निवासी बजवाड़ा का विवाह भदईपुरा निवासी सागर के साथ हुआ था। उनकी पांच माह की बेटी भी है। शादी के बाद से ही उसका पति देवर के साथ संबंध को लेकर शक करता था।इसको लेकर कई बार उनके बीच झगड़ा भी हुआ। सोमवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि सागर ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई।
ससुरालियों ने उसको अस्पताल न भेज कर घर मे ही इलाज करना शुरू कर दिया
पुलिस के भय से ससुरालियों ने उसको अस्पताल न भेज कर घर मे ही इलाज करना शुरू कर दिया। इसके बाद बुधवार को मायके पक्ष के लोग मिलने आये तो पूरी कहानी का पता चला। जिसके बाद रखी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज