उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आए दिन दिन दहाड़े चोर अपनी वारदातों को खुलेआम वारदात देने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक कार चालक कार से उतरकर सब्जी खरीद रहा था और जब वापस आया तो उसकी कार तब तक कोई लेकर उड़ गया।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। कार मालिक मोहन राणा पुत्र हरिशरण निवासी संभल जिला मुरादाबाद में टाटा मोटर्स में प्रबंधक है। जो किसी काम से कोटद्वार आया हुआ था। कार मालिक शुक्रवार रात को देवीरोड पर तड़ियाल चौक के पास स्टार्ट कार छोड़कर सड़क किनारे सब्जी खरीदने लगा और जब पीछे मुड़ा तो उसकी कार गायब थी।
कार की तलाश में जुटी पुलिस-
जिसके बाद कार मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसकी लिखित सूचना दी गयी। कार मालिक ने बताया कि कार में उसके दो मोबाइल, एक लेपटॉप, 85 हजार रुपये नकद भी थे। जिस पर पुलिस ने यूपी बार्डर और इससे आगे नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन कार का पता अभी तक नहीं चल सका है। वही पुलिस की तलाश जारी है।