उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। इसी बीच अब द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट के खुलने की तिथि भी सामने आ गई है।
इस दिन खुलेंगे कपाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई को खुलेंगे। सोमवार को बैसाखी के पावन पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है। इसके अलावा मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि भी तय की गई है। श्रद्धालुओं के लिए 02 मई को मंदिर के द्वार खोले जाएंगे। दो मई को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के मंदिर के कपाट खुलेंगे।