उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जनवरी माह में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सजने लगा है। पहली बार प्रदेश को राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिली है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन खेलों के उद्घाटन के लिए आने वाले हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल के अपडेट ले रहे हैं। इसके साथ ही स्टेडियम, सड़कें व रंगाई पुताई का काम चल रहा है। व्यवस्थाओं को भी देखा जा रहा है। साफ- सफाई और रंगाई पुताई का काम अंतिम दौर में है। खिलाड़ियों के खाने आदि की व्यवस्था के लिए फूलप्रूव तैयारी की जा रही है। 38 वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत कुमाऊं में 26 जनवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्टेडियम में ट्राइथलॉन से होनी है।