उत्तराखण्ड: यहां परचून की दुकान के गल्ले से रुपए की हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ चोर, जानें

यहां  परचून की दुकान के गल्ले से रुपए चोरी हो गए। गल्ले से रुपए चोरी कर भाग रहा चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकान स्वामी ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर घटना का खुलासा करने की मांग की है।

गल्ला से करीब 1200 रुपए की हुई चोरी

काशीपुर में नागनाथ मंदिर के पास निवासी दीपक कुमार पुत्र छोटे लाल ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उदयराज कालेज के सामने उसकी परचूनी की दुकान है। बीती 1 मई को दोपहर वह किसी काम से घर चला गया। वापस आने पर देखा कि गल्ला खुला हुआ था और उसमें से करीब 1200 रुपये चोरी हो गए। इसके बाद दुकान स्वामी ने आस पड़ोस के लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले।

घटना की जांच पड़ताल की जा रही है

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक भाग रहा दिखाई दे रहा है। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।