March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: युवती का लहुलुहान शव मिलने से मचा हड़कंप, पत्थर से कुचलकर की गई हत्या

 1,280 total views,  2 views today

उधमसिंह नगर: गदरपुर के वार्ड नंबर दो स्थित भोला कालोनी में एक युवती का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास खून से सना बट्टा (सिल-बट्टे का पत्थर) मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पत्थर से कूचकर युवती की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शादी समारोह में शामिल होने गए थे परिजन

मृतका की पहचान 21 वर्षीय शाइस्ता के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतका और उसके परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से शाइस्ता जल्दी घर आ गई थी। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे परिजन घर लौटे। तो उन्होंने शाइस्ता को आवाज दी। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने खिड़की से परदा हटाकर देखा। शाइस्ता खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थी। उसके सिर से बहा खून सूख चूका था और कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। शाइस्ता को इस हालात में देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जिससे आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से सना बट्टा बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्यारा किसी करीबी के होने की आंशका

बता दें कि शाइस्ता की तीन वर्ष पूर्व ग्राम बड़ा हसनपुर जिला मुरादाबाद निवासी इमरान के साथ शादी हुई थी। लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने भाई तालिब के घर पर रह रही थी। बताया जा रहा है कि शाइस्ता के पास 3-4 मोबाईल फोन थे लेकिन घटनास्थल से पुलिस को कोई भी फोन नहीं मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा कोई करीबी या जान-पहचान का ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।