उत्तराखंड: 3 मई‌‌ से शुरू हो रही चारधाम यात्रा ‌पर आने वाले श्रद्धालुओं का नहीं होगा ‌कोरोना टेस्ट, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। यह यात्रा 3 मई‌‌ से शुरू होने जा रही है। वहीं ऐसे में उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर वह भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए ‌मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

नहीं होगा कोरोना टेस्ट-

जिसमें यह कहा गया कि उत्तराखंड में आने के लिए यात्री और श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है। दरअसल उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले आने लगे‌‌ है। ऐसे में लोगों में आरटीपीसीआर‌ रिपोर्ट को‌ लेकर भ्रम बना हुआ था। जो सरकार‌ ने ‌दूर कर दिया है।