गाय का दूध हर अभिषेक के लिए पवित्र माना जाता है, जिसके बाद अब तुंगनाथ मंदिर में भी गाय के दूध का अभिषेक किया जाएगा। जी हां गाय के दूध से रोजाना भगवान तुंगनाथ का अभिषेक किया जाएगा।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ का होगा गाय के दूध से अभिषेक-
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ का हर रोज गाय के दूध से अभिषेक किया जायेगा। पुजारियों की ओर से भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग का दूध से अभिषेक होगा।
पशुपालक को सौंपी दूधारू गाय-
कोरोना महामारी के चलते गाय के दूध से नहीं हो पा रहा था अभिषेक। इसके लिए केदारनाथ समाज सेवा ने स्थानीय पशुपालक को एक दुधारू गाय सौंपी। जिससे अब भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग पर प्रतिदिन गाय के दूध से जलाभिषेक किया जायेगा।