उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में उमड़ रहें हैं। बढ़ती संख्या के साथ ही चारधाम यात्रा में नये रिकॉर्ड बन रहें हैं।
स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए बनाया है एप
जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित एक एप भी लांच किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने चारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी प्रणालियों में सुधार के लिए ई-स्वास्थ्य धाम एप नामक पहल शुरू की है। इसके लिए तीर्थयात्री को इस एप पर पंजीकरण करना और अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड करना जरूरी है। तीर्थयात्री https://eswasthyadham.uk.gov.in पर जाकर इस एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।