उत्तरप्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा लीक होने के चलते परीक्षा रद्द करा दी गयी है। जिसमें यह बात भी सामने आई है कि सेंध लगाने वाले साल्वर उत्तराखंड टीईटी में भी शामिल हुए थे।
होगी गंभीरता से जांच-
यह मामला तब सामने आया जब एसटीएफ ने अयोध्या से साल्वर रमेश कुमार को गिरफ्तार किया। जिसने गिरफ्तार होने के बाद यह जानकारी दी है। रमेश के पास से उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल वर्ष 2021 का प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ है। जिसमें आगे की जांच की जाएगी।