उत्तराखंड: बर्ड फ्लू का खतरा, उत्तराखंड में अलर्ट जारी, कुमाऊं से लिए जाएंगे इतनी मुर्गियों के सैंपल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।

लिया जाएगा सैंपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कुमाऊं मंडल में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला रुद्रपुर व अल्मोड़ा की टीम तीन-तीन जिलों में मुर्गियों के सैंपल लेगा और उसे  ऋषिकेश पशु लोक प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। यहां से सैंपल को भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजा जाएगा। जिसमें कुमाऊं के छह जिलों से 50-50 यानी कुल 300 मुर्गियों के सैंपल लिए जाएंगे। जिसमे टीम नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व चंपावत जिले में रैंडम सैंपलिंग लेगी। इसमें अल्मोड़ा पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिले में मुर्गियों के सैंपल लेकर एकत्रित करेगी। वसु पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. केके जोशी ने जानकारी दी। जिसमे बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में मुर्गियों की सीरो सैंपलिंग शुरू हो गई है। जल्द ही नैनीताल जिले में भी सैंपलिंग ली जाएगी।