उत्तराखंड : यहां 44.5 किग्रा गांजे के साथ एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

एसओजी व पुलिस ने संयुक्त चैकिंग के दौरान 83 पैकेट में 44.559 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। कार में सवार एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।

कार चालक चालक भागने लगा

सितारगंज में रविवार की देर रात्रि एसओजी इंचार्ज कमलेश भट्ट, गणेश पाण्डे, भूपेन्द्र रावत, ललित कुमार, प्रभात चौधरी, राजेन्द्र कश्यप, प्रमोद कुमार, कंचन चौधरी के सरकड़ा चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी, बलवन्त मनराल, मनोज कुमार ने चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 14एआर 3959 को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक चालक भागने लगा। पुलिस ने कार को किसी तरह रुकवाया। कार में सवार गुरुप्रसाद महलदार निवासी चंदिया हजारा थाना शेरपुर, पीलीभीत हाल निवासी संजयनगर खेड़ा रुद्रपुर, कार सवार विशालदास उर्फ भोला निवासी रवीन्द्र नगर वार्ड न0 37 श्मशानघाट के पास रुद्रपुर मूल निवासी चंदिया हजारा शेरपुर, आशा देवी निवासी ग्राम ओझनिया रम्पुरा,  पीलीभीत हाल निवासी किच्छा बाईपास वार्ड नं0 4 भदईपुरा रुद्रपुर से पूछताछ की। कार सवारों ने पुलिस को बताया कि दमनजोड़ी उडीसा गांजा लेकर आ रहे हैं।

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार भूपेन्द्र उर्फ बेनू मण्डल, रमेश साहनी, निवासी भूरारानी रुद्रपुर गांजा रुद्रपुर क्षेत्र में भिजवाते है। रमेश का भाई राकेश साहनी उर्फ पेन्टर निवासी भूरारानी व उसका भतीजा मुकेश साहनी गांजा तस्करी में पार्टनर हैं। पुलिस ने विशालदास उर्फ भोला, गुरुप्रसाद, आशा देवी, राकेश साहनी उर्फ पेंटर, रमेश साहनी, मुकेश साहनी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। सूचना मिलने पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गये। मौके से गांजा बेचने की नगदी भी बरामद की है।