ऋषिकेश: फूल चट्टी घाट पर सोमवार शाम गुजरात के तीन पर्यटक गंगा में नहाते हुए डूब गए। जिनमें एक महिला का शव थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में जल पुलिस ने बरामद किया है। जबकि डूबी एक युवती और एक अन्य युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
गंगा में नहाते समय हुआ हादसा
गुजरात से पांच पर्यटकों का एक दल सोमवार को शाम चार बजे फूल चट्टी घाट पर घूमने आया था। इस दौरान यहां सभी लोग गंगा में नहाने लगे। गंगा में नहाते वक्त तीन लोग तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान एक युवती, एक महिला और एक अन्य युवक गंगा में डूब गए।तत्काल लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचित किया गया। मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात जल पुलिस की टीम ने गंगा में रेस्क्यू के दौरान एक महिला को गंगा से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान तरुलता (52) पत्नी रमेश निवासी प्रेस कालोनी जामनगर गांधीग्राम गुजरात के रूप में की गई है।