March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल : नौ को नैनी झील में बोट रेस का होगा आयोजन, आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

 1,240 total views,  4 views today

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल की नैनी झील में बोट रेस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके अलावा सेलिंग रिंगाटा व कयाकिंग होगी। बोट हाउस पार्क में हिमालयन फूड फेस्टिवल होगा। फ्लैटस पर हॉट एयर बैलून कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे । वहीँ पर्यटन थीम पर नैनीताल के पर्यटक स्थलों व मंदिरों को दर्शाया जाएगा।

डीएम धीराज गब्र्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य स्थापना की 21वीं वर्षगांठ नौ नवंबर को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी चल रही हैं ।  कल यानी सोमवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम धीराज गब्र्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

जानकारी के अनुसार  नौ नवंबर को  सुबह मैराथन रेस, शहीद मेजर राजेश अधिकारी व शहीद स्मारक तथा पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम मल्लीताल के फ्लैटस मैदान पर होंगे, जहां विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। तथा मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 डोगरा रेजीमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ पुलिस व कोविड वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य करने वाले एमओआइसी व स्वास्थ्य कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।