उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड से स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अंतिम पड़ाव पर है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बीते तीन नवंबर को भैयादूज पर शीतकाल के लिए बंद हुए।
तीन नवंबर को बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब केदारनाथ की चल उत्सव डोली आज मंगलवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी। अब छह माह तक बाबा केदार के दर्शन और पूजा-अर्चना भक्त इसी स्थान पर करेंगे।