उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (28 जून)…..प्रसिद्ध रंगकर्मी और लोकगायक नवीन सेमवाल का आज सुबह निधन …

Ten

◆ न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने आज उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के 12वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली। देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल गुरमित सिंह ने न्यायमूर्ति सांघी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

◆ तुंगनाथ धाम सहित तुंगनाथ घाटी के यात्रा पड़ावों पर इस वर्ष भारी संख्या में तीर्थयात्रियों व सैलानियों की आवाजाही होने से यात्रा पड़ावों पर रौनक है। पंच केदार में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ मन्दिर में अब तक 13 हजार 6 सौ 56 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

◆ तीर्थया‌त्री मानसून में भी हेली सेवा के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकेंगे। ये जानकारी देते हुए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इससे पहले हेली कंपनियां मानसून के दौरान श्री केदारनाथ धाम के लिए सेवा बंद कर देती थी।

◆ प्रसिद्ध रंगकर्मी और लोकगायक नवीन सेमवाल का आज सुबह निधन हो गया है। वह 44 वर्ष के थे। मूल रुप से रुद्रप्रयाग जिले के निवासी लोक गायक नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने थिएटर के माध्यम से देशभर में कई कार्यक्रम दिए।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में 150 चीता मोबाइल बाइक का फ्लैग ऑफ किया।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ई-एफआईआर को लेकर गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी। ई-एफआईआर के माध्यम से अब घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।

◆ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून के गढ़ी कैंट में संस्कृति विभाग की ओर से बनाए जा रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

◆ उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से 88 सड़कें बंद हो गई। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

◆ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 56 नए मरीज मिले और 16 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और चंदनराम दास को चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी व पौड़ी जिलों में चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगवाने के लिए कहा है।