उत्तराखंड: 129.60 ग्राम स्मैंक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 20/11/2021 को जनपद चम्पावत में पुलिस अधिक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पीचा के निर्देशन मे चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध  ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर   क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम टनकपुर  एंव ADTF/SOG चम्पावत टीम द्वारा  टनकपुर- वनवसा मार्ग पर दो अभियुक्त के कब्जे से 129.60 ग्राम स्मैंक  बरामद  कर मय मो० सा० रजि० नं० UK 04 B 0293 सहित  गिरफ्तार किया गया।

नेपाल राष्ट्र मे सप्लाई करते थे

पुर्व मे पकङे गये स्मैंक तस्करों से पुछताछ में इनके नाम प्रकाश में आये थे तब से ही SOG/ADTF इनकी जिले में गतिविधियो पर नजर रखे थी ।  जिसके चलते गिरफ्तार अभियुक्त गण आरिश खान  पुत्र जफर निवासी  शाहगढ़ बियूलिया थाना बहेङी (बरेली)हाल नि० वार्ड नं० 18 कोत० किच्छा उम्र 35 के कब्जे से  ( 69.75 ग्राम स्मैक बरामद) हुई । और
असलम खान पुत्र जफर निवासी  शाहगढ़ बियूलिया थाना बहेङी (बरेली)हाल नि० वार्ड नं० 18 कोत० किच्छा उम्र 45 ( 59.85 ग्राम स्मैक बरामद) हुआ। दोनों युवक स्मैक को मैदानी क्षेत्रों से लाकर ऊंचे दामों में पहाड़ के  युवाओ को उपलब्ध कराने के साथ साथ नेपाल राष्ट्र मे सप्लाई करते थे ।

आपराधिक इतिहास

पूछताछ में अभि० आरिश ने वर्ष 2011 में 307 IPc में थाना बहेङी से जेल जाना व एक वर्ष तक बरेली जेल में रहना बताया है ! इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणों उपरोक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम –

SHO श्री हरपाल सिंह ps टनकपुर ,   मनीष खत्री IC.SOG, SSI सुरेन्द्र खङायत ps टनकपुर, SI गोविन्द बिष्ट IC.ADTF, SI  कुन्दन बोरा ps टनकपुर, का० मतलूब खान, SOG,नवल किशोर ADTF, राकेश रौकली ADTF, भुवन पाण्डेय  adtf,
का० शैलेन्द्रसिंह , का० गुलाम जिलानी, का० विक्रम सिंह ps शामिल रहे ।अभियुक्त गणों के विरुद्ध ndps act की धारा 8/21 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।