यहां दो वाहनों की भिड़ंत में चालक की मौत हो गई वहीं ग्यारह लोग घायल बताए जा रहे हैं । सितारगंज रोड में बानूसी गांव में दो वाहन आमने सामने टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक वाहन पलट गया जबकि दूसरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
क्रूजर और कार आपस में टकरा गए, ग्यारह घायल
वाहन संख्या UK06TA4841 महेंद्रा क्रूजर वाहन में जो रमनगरा माधोटाण्डा पीलीभीत से रुद्रपुर जा रहा था। वाहन बानूसी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे यूके 06 एड़ी 2481 आई10 कार से टकरा गया। कार बरेली से खटीमा की तरफ आ रही थी।टक्कर इतनी तेज थी कि क्रूजर पलट गई। जिसके चालक राजीव सक्सेना 40 वर्ष पुत्र ज्युतिस्वरूप सक्सेना निवासी किच्छा विकास कालोनी वार्ड नम्बर 10 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि क्रूजर में सवार सिद्धार्थ बख्सी उम्र 29 वर्ष पुत्र सुभाष वख्सी निवासी बी ब्लाक हस्तिनापुर मेरठ , परी विश्वास उम्र 60 वर्ष पत्नी पवन विश्वास निवासी रमनगरा थाना माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश, सविता ढाली उम्र 22 वर्ष पत्नी कमल ढाली निवासी सुरेशपुरा (हायर सैन्टर ) विलासपुर पीलीभीत यूपी, जय ढाली उम्र 4 वर्ष पुत्र कमल ढाली निवासी, परी ढाली उम्र 2 वर्ष पुत्री कमल ढाली को हायर सेंटर रेफर किया गया।चन्द्रा मल्ली उम्र 30 वर्ष पत्नी राविन मल्ली निवासी रमनगरा थाना माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश, अर्पिता मल्ल 8 वर्ष पुत्री रविन मल्ली, अमृता मल्ली उम्र 6 वर्ष पुत्री रविन मल्ली,9-तपन विश्वास उम्र 65 वर्ष पुत्र बाल शरण विश्वास घायल हो गए।
दोनों घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर
आई 10 कार जो बरेली से खटीमा आ रही थी में सवार घायलों में रविन्द्र कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बरेली उत्तर प्रदेश,- अर्सी आनन्द 13 वर्ष पुत्री रविन्द्र कुमार घायल हुए। दोनो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।