रुड़की: रेलवे रोड के पास झगड़ा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने शांति भंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया। बता दें कि रूड़की पुलिस ने शांति भंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है।
बीच-बचाव करने आए लोगों से की अभद्रता
सोमवार रात पुलिस को रेलवे रोड़ पर दो युवकों के आपस में झगड़ा करने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान राजेश सैनी पुत्र नेत्रपाल निवासी जाटोला दामोदरपुर, ओवैस पुत्र जाहिद हसन निवासी पठानपुरा सिविल लाइन्स के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार युवकों ने बीच-बचाव करने आए लोगों से भी अभद्रता की।