उत्तराखंड: UKSSSC ने हिंदी एवं अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षाओं के सम्पादन के लिए जारी किए दिशा निर्देश, यहां देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित की जाने वाले हिंदी एवं अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षाओं के सम्पादन के लिए दिशा निर्देश जारी हुए हैं।

देखें वेबसाइट

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के कई पदों के लिए आशुलेखन परीक्षाओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। वर्तमान तक इन परीक्षाओं के लिए सुस्पष्ट दिशा निर्देश तैयार नहीं किये गये थे। अब आयोग द्वारा विषय विशेषज्ञों के परामर्श से हिंदी एवं अंग्रेजी आशुलेखन परीक्षण के लिए स्वतः स्पष्ट दिशा निर्देश तैयार किये गये है। इन दिशा निर्देशों की एक प्रति संलग्न है, जिसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।