1,863 total views, 2 views today
चंपावत: दिनांक 01/10/2021 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत थाना टनकपुर पुलिस द्वारा टैक्सी स्टैण्ड रोड टनकपुर से मोटरसाईकिल में 02अभियुक्तों कामरान खान उर्फ कम्मो पुत्र रेहान खान, उम्र- 19 वर्ष, निवासी अम्बेडकरनगर, टनकपुर के कब्जे से 4.00 ग्राम स्मैक तथा अमित मण्डल पुत्र गौरव मण्डल, उम्र- 24 वर्ष, निवासी बंगालीकॉलोनी थाना टनकपुर के कब्जे से 3.02 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
1.52 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया
आज दिनांक 02.02.2021 को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुडियानी से अभियुक्त तुषार कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार, उम्र-19 वर्ष, निवासी मीना बाजार लोहाघाट के कब्जे से 1.52 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम टनकपुर –
श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर,
उ0नि0 सुरेन्द्र खड़ायत थाना टनकपुर, उ0नि0 कुन्दन सिंह बोहरा थाना टनकपुर, कानि0 236 ना0पु0 कैलाश राम, कानि0 113 ना0पु0 गुलाम जिलानी, कानि0 254 ना0पु0 शैलन्द्र सिंह शामिल रहे ।
पुलिस टीम चम्पावत –
उ0नि0 ज्योति प्रकाश प्रभारी एचपीयू, म0उ0नि0 हिमानी गहतोड़ी कोतवाली चम्पावत, कानि0 जीवन सौन एचपीयू, कानि0 दुर्गानाथ एचपीयू,कानि0 सुनील आगरी एचपीयू,कानि0 तुलसी प्रसाद भट्ट एचपीयू,कानि0 पूरन सिंह कोतवाली चम्पावत शामिल रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग