1,941 total views, 4 views today
आजकल आए दिन साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सितारगंज से सामने आया है।
आर्मी के पेंशन खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपये-
जहाँ एक आर्मी के पेंशन खाते से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से ढाई लाख रुपये का लोन करवाकर ढाई लाख निकाल लिये। जिस पर कुंवरपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम हल्दुवा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित ने कहा है कि उसके उसके खाते को शून्य कर दिया गया है। जांच के अनुसार फ्राड करने वाले का नाम कमलेश कुमार पुत्र हजारी लाल निवासी नई बाजार देवरिया बताया गया है। उस व्यक्ति ने पीड़ित की रकम को अपने खाते में ट्रांसफर किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी