1,370 total views, 4 views today
हरिद्वार: गैस सिलेंडर लेकर जा रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। इस दौरान एक के सिर में गैस सिलेंडर लगने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अरुण (19) निवासी खंजरपुर सोमवार दोपहर अपने एक दोस्त के साथ बाइक से गैस सिलेंडर लेने रुड़की आया था। सिलेंडर लेकर दोनों घर वापस जा रहे थे। इस दौरान खंजरपुर पुलिया पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। इस बीच गैस सिलेंडर अरुण के सिर से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक का उपचार किया जा रहा है। अरूण काशीपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा था। उसकी मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद