उत्तराखंड: उत्तराखंड की बेटी तृप्ति जोशी ने राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र मानेसर से न्यूरो साइंस में पीएचडी की उपाधि हासिल कर राज्य को किया गौरवान्वित.. उच्च स्तरीय शोध के लिए अमेरिका के मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

पहाड़ की बेटी तृप्ति जोशी ने राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र मानेसर से न्यूरो साइंस में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर नैनीताल सहित पूरे देश, राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित कर खुशी जताई।

हंटिंग्टन विषय पर पीएचडी की उपाधि की हासिल

तृप्ति जोशी बचपन से ही मेधावी छात्रा हैं। अपनी मेहनत और लगन के बूते तृप्ति ने हंटिंग्टन विषय पर पीएचडी की उपाधि हासिल की है। तृप्ति को एनबीआरसी से उपाधि मिलने के बाद उनका चयन अमेरिका के मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में उच्च स्तरीय शोध के लिये हुआ है जो अब अपनी सेवाओं को अमेरिका में देंगी और एक जटिल विषय पर गहनता से अध्ययन भी करेंगी।

अमेरिका के मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

तृप्ति जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा के चौलेठी(तोली) गांव की है, वर्तमान में उनका घर तल्लीताल क्षेत्र में है। उनकी शुरुवाती शिक्षा नैनीताल के सेंटमैरी कॉन्वेंट स्कूल में हुई है। 12 वीं के बाद तृप्ति जोशी ने बीएससी इन लाइफ साइंस बिरला कैंपस, श्रीनगर गढ़वाल से किया फिर पंतनगर यूनिवर्सिटी से बायो कैमेस्ट्री में एमएससी कर नेट जेआरएफ क्वालीफाई किया। उसके बाद एनबीआरसी में पीएचडी के लिए सिलेक्शन हुआ। 5 साल राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र मानेसर में शोध कर अब आगे को उच्च स्तरीय शोध के लिए मैरीलैंड यूनिवर्सिटी अमेरिका में चयन हुआ है। अपनी इस उपलब्धि पर तृप्ति जोशी ने अपने माता-पिता और सभी गुरुजनों सहित पूरे परिवार व सभी प्रियजनों को धन्यवाद कहा।

बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी की लहर

तृप्ति जोशी के पिता आर.सी. जोशी संयुक्त निदेशक विधि कार्यालय नैनीताल हाईकोर्ट में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और माता भावना जोशी गृहणी व एक बहन रूपाली जोशी जॉब में और भाई रजत जोशी पूना में पढ़ाई करते हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित कर इन सभी ने खुशी जताई

भुवन चंद्र जोशी, नंदी जोशी, किशनी जोशी,जगदीश चंद्र जोशी, प्रेमा जोशी, चंदू पांडे, जया पांडे, दिनेश पांडे, पुष्पा पांडे, भुवन पांडे, गीता पांडे,धारी पांडे, जीवन तिवारी, मीना तिवारी, राजेंद्र भट्ट, माया भट्ट, सुयश पंत, ममता पंत, जीवन चंद्र पांडे, गंगा पांडे, दीपक पांडे,अमरनाथ जोशी, हरीश चंद्र भट्ट, भगवती भट्ट, हीरा बल्लभ भट्ट, पुष्पा भट्ट, प्रकाश चन्द्र भट्ट, सीमा भट्ट, सुनील जोशी, अनिल जोशी, दिनेश जोशी, प्रकाश जोशी , दीप चंद्र जोशी, पंकज जोशी,दीपक जोशी,आशीष जोशी, रोहित भट्ट, हरी दत्त भट्ट, मोहन भट्ट, दीपा जोशी, नीरा सती, उमा जोशी, विमला जोशी, सुनीता जोशी, पूजा पांडे, सुनीता पांडे, ज्योति जोशी, निधि भट्ट, कृतिका भट्ट, ज्योति भट्ट, निशा बिष्ट, कविता सूर्या, कमला तिवारी, जया भट्ट, मनोज सिंह पवार समेत सभी लोगों ने बधाई प्रेषित कर खुशी जताई।