उत्तराखंड: गर्भवती महिलाओं के लिए भी टीकाकरण अभियान की शुरुवात की गयी

उत्तराखंड  में कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है ।  बुधवार को प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गयी है ।

सभी से टीका लगवाने की अपील

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गांधी शताब्दी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया ।इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण अभियान को गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बताया और  सभी से टीका लगवाने की बात कही ।

राज्यभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि  सरकार दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस टीकाकरण से मां के साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु की भी सुरक्षा होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गर्भवतियों को सुरक्षित रखने के लिए राज्यभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।