760 total views, 4 views today
चमोली से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बारात से वापस लौट रहा था वाहन
जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर में बरात छोड़कर वापस जा रहा वाहन दशोली विकास खंड के मठ-झड़ेता सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा समाया। हादसे के समय वाहन में सिर्फ वाहन चालक मतवीर सिंह (25) पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम खडोरा सवार था जिसकी दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी