उत्तराखंड मौसम अपडेट: बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जानें कब तक है बारिश का पूर्वानुमान

सितंबर का महीना है। उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव जारी है। गर्मी के साथ मौसम भी बदलने लगा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। जिससे आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में कहीं कहीं बारिश का क्रम जारी रह सकता है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिनों तक पिथौरागढ़,चमोली और नैनीताल जनपद को यलो अलर्ट में रखा गया है हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा। अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना भी नजर आ रही है। साथ ही आगे मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 23 और 24 सितंबर को छुटपुट बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, लेकिन उसके बाद मौसम साफ सहने का अनुमान है।

जानें  अल्मोड़ा जिले का मौसम

आज  अल्मोड़ा जिले में बारिश के हल्के आसार नजर आ रहें हैं। आज धूप के साथ हल्की बारिश हो सकती है।