अगस्त का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। बीते दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने सर्तकता बरतने को कहा है। साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।